संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा लोगों को रहने , खाने आदि की व्यवस्थायें तो की जा रही हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में चौमू नगरपालिका क्षेत्र में पानी की विकट समस्या होते हुए भी अभी तक किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया है |
इसी समस्या को दूर करने के लिए पंडित रविंद्र आचार्य की प्रेरणा से बांसा निवासी विधायक प्रत्याशी और समाज सेवी रविकांत शर्मा द्वारा आज कस्बे के वार्ड नंबर 12 में पानी की विकट समस्या को देखते हुए पानी के टैंकर डलवाने का कार्य किया | इस पुनीत कार्य में पंडित रामस्वरूप शर्मा, विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवारी, श्री कृष्ण शर्मा, मोहित शर्मा ने भी इनका सहयोग किया |
पंडित रविंद्र आचार्य ने कहा कि जल है तो जीवन है | हमें पानी की बचत करनी चाहिए और पेयजल की समस्या को दूर करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए | हम सबको यह पुण्य का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर रविकांत शर्मा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है | जब तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक यह कार्य पुनीत कार्य ग्रीष्म काल तक जारी रखूंगा।
विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवारी और पंडित रामस्वरूप शर्मा ने इस पुनीत कार्य का बीड़ा उठाने के लिए पंडित रविंद्र आचार्य ,समाजसेवी रविकांत शर्मा को तहे दिल से धन्यवाद दिया और स्वयं भी अपना संपूर्ण सहयोग देने का वादा किया |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments