"नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड 2020" से सम्मानित हुए  शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


गुहाला @ (संस्कार न्यूज़ ) सीकर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, गुहाला, नीमकाथाना के शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया को उत्कृष्ट कविता लेखन के क्षेत्र में मातृ दिवस पर 'नेशनल मदर्स ब्लेस अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।




 मातृ दिवस पर "सिर्फ और सिर्फ माँ" पर अपनी रचना कविता लिखने पर पुरस्कृत किया गया है। 


 इस प्रतियोगिता में पोस्टर माँ के ऊपर आधारित कविता एवं उससे संबंधित लेख ऑनलाइन मांगा गया था, जिससे पूरे सप्ताह यानी 7 मई तक रजिस्ट्रेशन चला और उसके बाद 10 मई को सम्मान समारोह में ऑनलाइन सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट गोण्डा विज्ञान एवं प्रोधोगिकी भारत सरकार, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर, संस्थापक स्वदेश सेवा संस्थान भारत व  मार्गदर्शन जीपी आर्ट, सचिव शान्ती फाउंडेशन एवं  पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन गोण्डा (कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत), शिव प्रसाद संस्थापक शान्ती फॉउन्डेशन व रमेश आनन्द तकनीकी सहायक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को ई पोस्टर प्रतियोगिता में ई सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम संयोजक सुनील आनन्द इस लॉकडाउन में भी सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूरे आयोजक मण्डल ने एक सार्थक व सफल कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एक संदेश दिया कि हम जब भी संकट में होते हैं तो हमें माँ याद आती है इसलिए हमें सुख व दुःख में माँ का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। माँ तो माँ होती है माँ बच्चों की जान होती है।


शिक्षक कटारिया ने अपनी कविता के द्वारा सम्पूर्ण जगत की माताओं को मातृ दिवस की बधाई देते हुए उनसे दुआ प्राप्त करने की आकांक्षा की।


गौरतलब है कि राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित पूरे नवाचारी कलाकरों ने प्रतिभाग कर अपनी रचना भेजी। जिसमें उनकी रचना चयनित की गई एवं उन्हें 10 मई को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संगठनों से जुड़े अरूण शर्मा, बलदेव सैनी, जितेन्द्र सैनी, तेजपाल सैनी,उमेश शर्मा, राकेश सैनी,माड़ूराम शास्त्री,योग प्रशिक्षक रामोतार यादव, अशोक पालीवाल, सांवरमल वर्मा,राकेश कुमावत, महेश कुमार, सुभाष चंद, रवि सैनी, मुकेश सैनी, सुरेश कुमार, मनोज शर्मा, सहित अन्य लोगों ने शिक्षक कटारिया को बधाई दी।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments