संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अन्य दिशा - निर्देशों की पालना के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | अब इनका पालन नहीं करने वाले लोगों पर राजस्थान एपिडमिक अध्यादेश के तहत चालान करना प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने बताया कि तीन दिन में मास्क नहीं पहनने पर 8134 लोगों के चालान बनाए गए हैं। साथ ही बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामग्री बेचने के मामले में 1201 चालान एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 73 लोगों के तथा पान, गुटखा एवं तम्बाकू बेचने पर 64 लोगों के चालान बनाए गए हैं। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 2525 चालान बनाए गए हैं।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments