कोरोना संकट में मदद करने वालों को नोटिस देना गलत ,सरकार सेवाकार्य में अवरोध पैदा ना करे : रामलाल शर्मा

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


कोरोना संकट में मदद करने वालों को सुरक्षा दे सरकार, उनके कार्य में अवरोध पैदा ना करे : रामलाल शर्मा


गहलोत सरकार और उनके अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही सेवा कार्य में रोक-टोक और भाजपा नेता मुकेश गोयल को नोटिस देना अनैतिक: रामलाल शर्मा



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा जयपुर जिला देहात (उत्तर) अध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर राज्य सरकार व उनके अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले व्यक्तियों को परेशान किया जा रहा है, उनके कार्य में अवरोध पैदा किया जा रहा है, बल्कि ऐसे लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षा देनी चाहिए, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार और उनके अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही सेवा कार्य में रोक-टोक किया जा रहा है, और कोटपूतली में भाजपा नेता मुकेश गोयल को सेवा कार्य किए जाने पर नोटिस दिया जाना अनैतिक है, सरकार को ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।



विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में चाहे कोई व्यक्ति, कोई पार्टी हो, हर कोई एकमत होकर, एक मुखी होकर इस लड़ाई को लड़ रहा है। ऐसे भी लोग इस लड़ाई से लड़ रहे हैं, जिनके पास आर्थिक समृध्दता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उनका मन अच्छा होने की वजह से, मन संपन्न होने की वजह से वे बढ़-चढ़कर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रहे है। लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार जिस तरीके के निर्णय कर रही है और राज्य सरकार के नुमाइंदे जिस तरीके से श्रेय लेने का काम कर रहे हैं,मेरे ख्याल से वह उचित नहीं है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले भी उन्होंने कई वीडियो के माध्यम से, कई प्रेस वार्ताओं के माध्यम से, कई प्रेस विज्ञप्तयों के माध्यम से समय-समय समय के ऊपर सरकार की जो गतिविधियां है, उन पर कई प्रश्नवाचक चिन्ह लगाए हैं, चाहे वो रामगंज की घटना को लेकर हो या वर्ग विशेष के लिए विशेष सहायता उपलब्ध करवाने की बात हो या राशन के किटों को बिना मापदंड के वितरण का काम हो।  कई खबरें इस प्रकार की भी आ रही है कि सत्ता पक्ष के जो लोग हैं वह सरकार की एजेंसी के रूप में काम कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए।


अभी कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ शाहपुरा, प्रागपुरा व पावटा में जाना हुआ, वहां बीजेपी के कोटपूतली विधानसभा से प्रत्याशी रहे मुकेश गोयल पूरी सेवा-भाव के साथ विधानसभा में जरूरतमंदों की सेवा करने में लगे हुए हैं। इसके लिए नियम और प्रक्रिया पूरी कर पहले प्रशासन से वाहन की अनुमति ली थी कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के अंदर जहां-जहां भी हमारा शक्ति और सामर्थ्य होगा, वहां-वहां हम उसको सैनिटाइज करने का काम करेंगे और बाकायदा इसके लिए उन्होंने प्रशासन से वाहन की अनुमति ले ली थी, साथ ही आर्थिक सहयोग जुटाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर सैनिटाइज का काम किया और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने भोजन पहुंचाने का काम भी किया। इनके साथ बीजेपी के कई मंडल अध्यक्ष भी इस काम को करने में लगे थे। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि जब किसी को यह लगे कि सिर्फ और सिर्फ सरकार हमारी है तो हमारे को ही काम करने का अधिकार है अन्य कोई काम क्यों कर रहा है? इसका तो राजनीतिक लाभ इन लोगों को मिल जाएगा।


भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राजनीतिक लाभ तो बाद में सोचता है, पहले माननीय सेवा को प्राथमिकता देता है। लेकिन दुर्भाग्य बात का है कि प्रशासन के दबाव में आकर मुकेश गोयल द्वारा ली गई प्रशासनिक स्वीकृति को सरकार ने निरस्त करने का काम किया है, साथ में उनको नोटिस इस बात का और थमाया कि आपके द्वारा लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही, आप जिस तरीके से गांव में जाकर लोगों की मदद कर रहे हो, यह लॉकडाउन का उल्लंघन है। क्यों ना आप के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जाए? यह नोटिस दिनांक 1 मई 2020 को उपखंड मजिस्ट्रेट आपदा प्रबंधन कोटपूतली के द्वारा दिया गया।


विधायक शर्मा ने कहा कि मेरी समझ में यह नहीं आ रहा कि क्या जरुरतमंद लोगों तक मदद और सेवा करने का कार्य सेवा करने कार्य एक  व्यक्ति द्वारा ही किया जा रहा है, अन्य लोगों को नोटिस देकर पाबंद करने का काम क्यों नहीं किया गया?  क्या किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता को भी नोटिस देकर पाबंद करने का काम किया गया? इस तरीके से निम्न सोच रखकर, छोटी सोच रखकर ऐसे लोगों का रास्ता रोकने का काम कर रहे हैं, जो लोग निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने के लिए इस वैश्विक महामारी के दौरान सामने आ रहे हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा सरकार को गंभीरता से लेकर उपखंड अधिकारी, कोटपूतली के द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए उन पर कार्रवाई करनी चाहिए और भविष्य में अधिकारी ऐसा कृत्य नहीं करें इसके लिए सरकार को दिशा निर्देश जारी करने चाहिए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले व्यक्तियों को सरकार प्रोटेक्ट करें, उनको निराश नहीं करें और उनके कार्य में अवरोध पैदा करने का काम नहीं करें।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments