खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद करना गरीबों पर कुठाराघात : रामलाल शर्मा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


अपात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए जाएँ 


खाद्य सुरक्षा पोर्टल पुनः चालू किया जाये 


जरूरतमंद परिवारों का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़े जाएँ 


अधिकारीयों को दिए जाएँ जल्द निर्देश 



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है, कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल पुन : चालू किया जाए | जिससे जरूरतमंदों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ सकें |



विधायक शर्मा ने पत्र में लिखा है कि सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद कर दिया गया है|  वर्तमान में लॉक डाउन के कारण कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है तथा कई मजदूर अन्य प्रदेशों से अपना काम- धंधा छोड़कर अपने घर लौटे हैं | अब ऐसे मजदूरों के पास कोई काम नहीं है तथा परिवार के पालन-पोषण का भी कोई स्रोत नहीं है | ऐसे सभी मजदूर सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और सरकार द्वारा ऐसी स्थिति में खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद कर देने से स्थिति विकट हो गई है | ऐसे परिवारों को संबल प्रदान किया जाना आवश्यक है |


वर्तमान में खाद्य सुरक्षा सूची में ऐसे परिवारों के नाम भी जुड़े हुए हैं जोकि पात्रता नहीं रखते हैं | ऐसे परिवारों के नाम जांच कर हटाए जाने चाहिए ,जिससे पात्र व्यक्तियों को उनका हक मिल सके | इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी कराए जाएं | जल्द से जल्द जनहित में खाद्य सुरक्षा पोर्टल पुन :चालू किया जाए | जिससे जरूरतमंद परिवारों का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ा जा सके और उनको राहत प्रदान की जा सके |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments