गौ सेवा सहायता मित्र समूह व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया रक्तदान

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गौ सेवा सहायता मित्र समूह व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के सदस्यों व साथियों द्वारा आज चौथे दिन भी जनकल्याण हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



सीओ संदीप सारस्वत ने कहा कि रक्त से बढ़कर कोई दान नहीं है, इसलिए व्यक्ति को समय-समय पर रक्त का दान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।


डॉ एन सी निठारवाल व संदीप अग्रवाल (मोदी) ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आज तक कुल मिलाकर 58 लोगो ने रक्तदान किया। यह कार्यक्रम हर दिन चालू रहेगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोग रक्तदान कर सके। रक्तदान कार्यक्रम में दुसाद ब्लड बैंक व बराला ब्लड बैंक का भी पूर्ण सहयोग रहा। 



गौ सेवा सहायता मित्र समूह में सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए आस - पास के नही अपितु दूरदराज के समाजसेवी डॉ योगेश गुप्ता- न्यूरो सर्जन, डॉक्टर एस एस मोहंती -प्लास्टिक सर्जन, भरत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विजय शर्मा, संजय शर्मा, विजय खटोड़, डॉक्टर नंदलाल, मुकेश मित्तल, अर्जुन लाल, कुंज बिहारी गोयंनका, संजय शर्मा (पुलिस निरीक्षक) दिनेश कुमार, रामजीवन यादव, डॉक्टर पवन गोरा, विजय सिंह (आरपीएस), डॉ तरुण, डॉ दीपक मेवाडा, सीए कृष्ण यादव, राकेश ग्रोवर, डॉ अमित चक्रवर्ती- न्यूरो सर्जन, हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश शेरावत, विनोद शर्मा- इंजीनियर , अरविंद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, बुधराम , सीताराम, प्रवीण अग्रवाल, आशुतोष, डॉ गौरीशंकर अग्रवाल, नितिन सहरिया, राकेश, मनोज, CA संदीप अग्रवाल, CA शिव गुप्ता, राजेश अग्रवाल, दिशांत गुप्ता, डॉक्टर इरफान आदि लोग जुड़े हुए है तथा उपरोक्तानुसार सेवाओं में अपना सराहनीय योगदान दे रहे है । 


इस दौरान गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत, डॉ एन सी निठारवाल (निदेशक- जनकल्याण हॉस्पिटल ), डॉ सुरेंद्र शेरावत (जेके फ्रैक्चर एंड जनरल हॉस्पिटल) UEM यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप अग्रवाल (मोदी), समाजसेवी रामचंद्र सुंडा, व्यापार मंडल सचिव व आमेर युवा जाट समाज अध्यक्ष लाला राम गुलिया, व्यापार मंडल के महासचिव मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे। 



हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments