संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
दिल्ली @ (संस्कार न्यूज़ ) आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक व्यवस्था को सुद्वढ करने के लिए 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है ।
देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत की जीडीपी का करीब 10 फ़ीसदी है | कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है | हमने ऐसा संकट ना देखा है ना सुना है | मानव जाति के लिए यह अकल्पनीय है | हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है |
हमारे देश का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है | भारत के कार्य का प्रभाव विश्वकल्याण पर पड़ता है | दुनिया को भरोसा हो गया है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है | जिंदगी और मौत की लड़ाई में भारत की दवाएं काफी अहम हैं | भारत हमेशा विश्वकल्याण की राह पर अटल रहा है | गौरतलब है कि लॉक डाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है |
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत होगा तथा इसमे भूमि, श्रमिक, तरल पूंजी, , एमएसएमई सहित सभी तरह के उद्योगों को इससे फायदा मिलेगा ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments