चीथवाडी में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चीथवाडी @ (संस्कार न्यूज़ ) आज ग्राम चीथवाडी में श्री बाबा रामदेव सामाजिक सेवा समिति के संयोजन में रामदेव मंदिर परिसर में कोरोना वैश्विक महामारी में मानव सेवार्थ  गुरुकुल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।



समिति के घनश्याम कांदेल ने बताया कि सर्व समाज के युवाओं द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । इस मौके पर सामोद थानाधिकारी हरवेन्द्र सिंह एवं सरपंच चौथमल जाट ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है | इसको संकट काल में युवाओं ने बखूबी निभाया है | साथ ही रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया | इस मानवता के लिए किए गए कार्य की सराहना की ।



युवा नेता अभिषेक मोरदिया एवं हरित नवयुवक मंडल द्वारा सभी रक्तदाताओ को मास्क एवं सेनैटाजर वितरित किया गया । शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिविर में वीडियोग्राफी भी कराई गई। समिति द्वारा सभी रक्त दाताओं एवं कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समिति के द्वारा ब्लड बैंक टीम का पुष्प वर्षा से स्वागत किया तथा सभी रक्त दाताओं  एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । 


इस मौके पर बलाई विकास समिति अध्यक्ष बद्रीनारायण कांदेला, महासचिव जितेन्द्र डूमोलिया, शिक्षाविद् सत्यनारायण बांयला, संस्कृत काॅलेज प्राचार्य डॉ कैलाश चंद बुनकर,  शिक्षाविद् मदन मीणा, पीएचसी चीथवाड़ी डॉ रामधन बुरी,पीईओ कोरकमेटी अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व सरपंच महेश शर्मा,पंचायत समिति सदस्य कालूराम बड़बड़वाल,श्रवण माता ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र डागर, रोजगार सहायक मदन लाल जाट, समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोरदिया, रामावतार बांयला,महेन्द्र बांयल,कैलाश कांदेल, श्रवण मोरदिया,महेश मोरदिया, सुरेश पदमावत,मूलचंद बाँयला,संरक्षक बंशीधर जी महाराज,रतन कांदेल,अध्यापक शंकर मुवानीया,महेश बुनकर उपस्थित रहे ।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 



Post a Comment

0 Comments