संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जहां एक और आमजन परेशान है, वहीं दूसरी और बेजुबान प्राणी भी परेशान है। इसी को देखते हुए बेजुबान प्राणियों की सेवा करना जरुरी है |
इसी कड़ी में आज श्रीराम युवा संघ सामोद के संस्थापक श्रवण शर्मा और राहुल शर्मा के द्वारा सामोद,महारकलां, बन्दोल आदि कई स्थानों पर वानरों को केले इत्यादि खिलाये और कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में जहां एक व्यक्ति बोलकर अपनी पीड़ा जाहिर कर सकता है, वही बेजुबान प्राणी अपनी पीड़ा भी जारी नहीं कर सकते। इसलिए इनकी सेवा करना हमारा दायित्व है। हम सभी को मिलकर इन बेजुबान प्राणियों की सेवा करनी चाहिए।
इस मुहिम में श्याम बोहरा बांसा, अनिल कुमार मीणा सामोद, जय प्रकाश रेवडियां बांसा सहयोगी रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments