योग संस्कृति उत्थान पीठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


दिल्ली @ (संस्कार न्यूज़ ) योग संस्कृति उत्थान पीठ की मीटिंग विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्था के चेयरमैन डॉ राजेश बत्रा, मुख्य ट्रस्टी यशपाल मेंदीरत्ता ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ हरीश यादव , डॉ आलोक कौशिक इनके अलावा प्रांतीय पदाधिकारी योगी नरेश शर्मा,लवकेश ,डॉ राम हरि मीणा, डॉ विकास रूहल, डॉ संजय त्यागी, मनीष गोयल, मदन गोपाल, धरमवीर आदि संस्था पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई।



मीटिंग में कोरोना काल में संस्था की भूमिका लोगों को जागरूक करने में क्या होगी? इस पर चर्चा हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 को कोरोना संकट को देखते हुए वेबीनार के रूप में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मनाया जाए । मीटिंग मे महिला विंग बनाने का सुझाव दिया गया जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी । संस्था में पदाधिकारियों कार्यकाल पूर्ण हो रहा है नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी |


राष्ट्रकार्यकारिणी की 5 सदस्य कमेटी की घोषणा की गई है ,जिसमें संस्था चेयरमैन डॉ राजेश बत्रा के नेतृत्व में  हरियाणा से डॉ हरीश यादव, राजस्थान से डॉ आलोक कोशिक, पंजाब से योगी नरेश शर्मा, महाराष्ट्र से डॉ रमाकांत जाधव की नियुक्ति की गई है। पत्रिका के सदस्य बढ़ाने एवं विभिन्न नए  पदों को सृजित करने पर भी चर्चा हुई। जल्दी सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। संस्था व पत्रिका की सदस्यता बढ़ाने के लिए त्रैमासिक सदस्यता अभियान 21 मई से 21 अगस्त 2020 की शुरुआत की गई है। उल्लेखनीय है कि संस्था की ओर से योग दिवस मनाने सम्बन्धी सरकारी गाइडलाइन के सन्दर्भ में आयुष विभाग को पत्र लिखा गया है।  अंत में डॉ राजेश बत्रा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments