आप ने बिजली बिल माफ करने को सीएम को ज्ञापन दिया

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


 संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


राजसमंद @ (संस्कार न्यूज़ ) आम आदमी पार्टी राजसमंद ने कोरोना  संकट में बिजली व पानी के बिल माफ करने बाबत्  राज्यपाल  मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी  जोशी  के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया |



आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि लॉक डाउन से लोगों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने राजस्थान के बिजली कंपनियों वेलआउट पैकेज दिया है। जिसका सीधा लाभ राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। साथ ही साथ तीन महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग की।


कहा कि 23 मार्च से लॉकडाउन के चलते छोटे उद्योग और फैक्ट्रियां बंद है, निर्माण गतिविधि लंबित है। रेस्तरा, कमर्शियल बिल्डिग की दुकानों का शटर बंद है। गरीब किसान और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को आय का जरिया बंद हो गया है। ऐसे में वे लोग बिजली का भुगतान करने में सक्षम नहीं है। संकट की इस घड़ी में मानवता के आधार पर राज्य भर में चल रहे बिजली आधारित उद्योग, कमर्शियल बिल्डिग एवं अन्य बिजली बिल एवं मीटर रेंट एवं सभी वर्गों का बिजली बिल 3 महीने तक का बिजली बिल माफ कराने की मांग की है।


इस दौरान महासचिव अमित वर्मा, संभागीय यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, यूथ जिला अध्यक्ष शंकर लाल कालबेलिया, नाथद्वारा विधानसभा अध्यक्ष भरत पालीवाल, आदि मौजूद रहे रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments