विधायक रामलाल शर्मा को युवाओं ने विधायक सहायता कोष के लिए 5100 रुपये का दिया अंशदान

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संक्रमण के चलते उपजे संकट से निपटने के लिए अब चौमू के युवा भी आगे आ रहे हैं और विधायक सहायता कोष में अंशदान दे रहे हैं।



आज युवा सुभाष भार्गव और कमलेश बागडा ने विधायक सहायता कोष के लिए विधायक रामलाल शर्मा को 5100 रुपए अंशदान के रूप में दिए। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया की विधायक सहायता कोष में आ रही आर्थिक मदद से चौमू विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को मदद की जा रही है। उन्होंने युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं की टीम जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनकी मदद कर रही है।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |










" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.











Post a Comment

0 Comments