हिंदू जागरण मंच ने खिलाई बेजुबानों को खाद्य सामग्री

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) जहां कोरोना के कहर ने पूरे विश्व में जनजीवन को थाम दिया है, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न देशों में लॉकडाउन के कारण पशु पक्षियों , वन्य जीवों आदि का जीवन बचना भी एक तरह से मुश्किल में पड़ गया है |



ऐसे ही असहाय व बेजुबान जानवरों की जीवन रक्षा के लिए हिंदू जागरण मंच द्वारा पर्वत क्षेत्र में विचरण करने वाले बन्दरों को फल व सब्जियां खिलाकर इनकी भूख शांत करने का प्रयास किया जा रहा है | 


मंच के महामंत्री श्रवण सैनी व मंत्री धनराज पिलोदिया ने बताया कि लोक डाउन के समय में पहाड़ी क्षेत्र एवं धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के नहीं जाने से बेजुबान बंदरो एवं अन्य पशुओं को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर सामान्य दिनों में तो दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा इन जीवों को काफी मात्रा में खाने को मिलता रहता था , लेकिन लॉकडाउन के कारण इनको खाने के लिए कुछ परेशान होना पड़ रहा है | जिससे कई बार इनको क्रोध भी आ जाता है | काफी समाजसेवी हैं जो इन बेजुबानों के जीवन रक्षा में लगे हुए हैं |


इस मौके पर गिरिराज जांगिड़ अंकित रावत आदि मौजूद रहे |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |










" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.










 



Post a Comment

0 Comments