विधायक रामलाल शर्मा को जरूरतमंदों के लिए 4 क्विंटल आटे के कट्टे करवाए उपलब्ध

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जहां एक और पूरा विश्व इस संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर चोमू में भामाशाहों की कोई कमी नहीं आ रही है और भामाशाह दिल खोलकर जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं और विधायक रामलाल शर्मा का सहयोग कर रहे हैं।



इसी कड़ी में भाजयुमो जिला मंत्री आलोक जांगिड़ ने विधायक रामलाल शर्मा को जरूरतमंदों के लिए 4 क्विंटल आटे के कट्टे उपलब्ध करवाएं। जिन्हें जरूरतमंदों को वितरण के लिए रवाना किया गया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भामाशाहो के सहयोग से ही इस संक्रमण के चलते हुए संकट से हम सभी लड़ पा रहे हैं और आप सभी के सहयोग से इस संकट से जल्द उबर पाएंगे। इसके लिए सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर नंछू राम गोरा व टीनू जांगिड़ भी उपस्थित थे।


म सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments