संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर हो रही रक्त की कमी के चलते विधायक रामलाल शर्मा ने लोगो से रक्तदान करने की अपील की थी।
विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर रक्त दाताओं ने रक्तदान करने की मुहिम शुरू कर दी है इसी मुहिम के चलते आज भी ब्लड बैंक में रक्तदान करने युवा पहुंचे और रक्तदान किया।
इसी कड़ी में आज श्रवण कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, मोनू बागड़ा, विष्णु शर्मा, अभिषेक बंसल, जयंत कुमावत, अमित शर्मा, अतुल सैनी, अजय कुमावत ने रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है और इस संकट की घड़ी में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करना पुण्य समान है।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.





0 Comments