चोमू के पूर्व विधायक पहली बार आए सोशल मीडिया पर लाइव

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


लोक डाउन की पालना करने के लिए चोमू निवासियों को दिया धन्यवाद



युवाओं से गरीबों की सहायता करने की करी अपील


बेजुबान पशु पक्षियों का ध्यान रखने की कही बात


दैनिक दिहाड़ी गरीब और मध्यम वर्ग की करे सहायता


सोशल डिस्टेंसिंग की करें पालना


सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को दिया धन्यवाद


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी हमेशा सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हुए आए हैं , लेकिन आज पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आए | कारण पूछने पर सैनी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते  क्षेत्र की जनता से रूबरू नहीं हो पा रहा हूं, इसीलिए आज पहली बार लोगों बीच में सोशल मीडिया पर आना पड़ा | जरूरत पड़ने पर आगे भी लाइव आने का सिलसिला जारी रहेगा | जनता की सेवा करना ही मेरा परम धर्म है |



सोशल मीडिया पर लाइव आते ही सबसे पहले क्षेत्रवासियों को अक्षय तृतीया पर चोमू के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की | चोमू वासियों को  धन्यवाद दिया की  सभी लोग लॉक डाउन की पालना कर रहे हैं | जिससे चोमू में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति  नहीं है  और ना ही होने की उम्मीद है |


कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है  | हमेशा मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |


दैनिक दिहाड़ी,गरीब , मिडिल क्लास के लोगों को  लॉक  डाउन की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | इस संकट की घड़ी में  भामाशाहों  का धन्यवाद और आभार है,  जो  तन, म,न धन से सहयोग कर रहे हैं | 


हम सभी जो भी गरीब, असहाय लोग हैं, उनका ध्यान और सहयोग करें | बेजुबान पशु- पक्षियों का भी हम सभी को ध्यान रखना है | सरकारी सहायता से जो वंचित लोग हैं ,उनकी सहायता भी हमें करनी है |


जो व्यक्ति सक्षम है ,उनको आगे आकर इस संकट की घड़ी में सहयोग करना चाहिए | क्षेत्र में सभी जी जान से जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं, उनका तहे दिल से आभार और धन्यवाद है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.


Post a Comment

0 Comments