विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कोरोना योद्धाओं ने गुरुवार को 1550 खाने के पैकेट व राशन सामग्री की वितरित

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) जहां एक और पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है, वही चौमू शहर में विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कोरोना योद्धा मैदान में डटकर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट व राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं और उनको राहत पहुंचा रहे हैं। जिससे कि संकट की घड़ी में उनको कोई समस्या नहीं आए।



गुरुवार को भाजपा कोरोना योद्धाओं द्वारा 1550 खाने के पैकेट व राशन सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की गई। गुरुवार को मुकेश कुमार दुन्दा बिहारीपुरा द्वारा 300 खाने के पैकेट, विष्णु शर्मा श्याम नगर द्वारा 100 पैकेट, श्याम नगर विकास समिति वार्ड नंबर 5 द्वारा 200 पैकेट, अध्यापक कैलाश शर्मा उदयपुरिया द्वारा 100 पैकेट, बसंत विहार, नरसिंह कॉलोनी व कृष्णा नगर वार्ड नंबर



22 द्वारा 100 पैकेट, राधा बाग कॉलोनी वार्ड नंबर 23 द्वारा 180 पैकेट, वार्ड नंबर 26 द्वारा 60 पैकेट, वार्ड नंबर 8 द्वारा 60 पैकेट, श्री धर्मार्थ सेवा मंडल द्वारा 200 पैकेट, अग्रवाल समाज द्वारा 100 पैकेट, श्री योगेश यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा गोविंदगढ़ द्वारा 150 पैकेट सहित कुल 1550 पैकेट भामाशाहो द्वारा भाजपा कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध करवाए गए। जिन्हें कोरोना योद्धाओं द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर कार्य कर इस संकट से जरूरतमंदों को उबारने की कोशिश कर रहे हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments