संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) तारा ज्योतिष साधना केंद्र के अध्यक्ष पंडित रविंद्र आचार्य द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अपना फर्ज निभा रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान की कड़ी में आज गैस सिलेंडर वितरक (डिलीवरी ब्वॉय) का सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तथा फल व कलम भेंट की गई |
पंडित रविंद्र आचार्य अपनी टीम के साथ आज सामोद रोड स्थित अग्रवाल गैस गोदाम पहुंचे और वहां पर उन्होंने इस संकट की घड़ी में भी घर - घर जाकर सिलेंडर वितरित करने वाले कर्मियों अर्जुन सैनी, भंवर मीणा, चंद्र गरेड , जितेंद्र कुमार मीणा, कजोड़ गुलिया ,लालाराम मीणा, मुरलीधर सैनी ,नंदकिशोर सैनी, प्रह्लाद हरितवाल, सीताराम सैनी, दीपेंद्र शर्मा का स्वागत सम्मान किया |
इस दौरान जगदीश प्रसाद शर्मा ,पूर्व प्रधानाध्यापक गेंदी लाल सैनी आदि लोग उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments