विधायक कोष की राशि से जरूरतमंदों को मिलेंगे खाद्य सामग्री के किट: रामलाल शर्मा

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 1639 तथा नगरपालिका क्षेत्र में 954 किट होंगे वितरित



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि की खाद्य सामग्री वितरण के लिए अनुशंसा की थी। इस राशि की खाद्य सामग्री के किट चौमू विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर आज विधायक रामलाल शर्मा ने वितरण हेतु पंचायत समिति गोविंदगढ़ से खाद्य सामग्री के किट से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधायक कोष से स्वीकृत की गई राशि से ग्रामीण क्षेत्र में 1639 तथा नगरपालिका क्षेत्र में 954 किट वितरित किए जाएंगे। कुल 2593 खाद्य सामग्री के किट जरूरतमंदों को विधानसभा क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये खाद्य सामग्री किट सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंदों को वितरित किए जाए। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाए।



विधायक शर्मा ने कहा कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंदों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इससे पूर्व भी विधायक रामलाल शर्मा ने 2 हजार 5 सौ खाद्य सामग्री के किट जरूरतमंदों को वितरित किये है और आगे भी विश्वास दिलाया है कि जरूरतमंदों के लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




"संस्कार न्यूज़ " ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments