खटीक समाज ने विधायक रामलाल शर्मा को विधायक सहायता कोष में 7 हजार 1सौ  रुपए का दिया अंशदान

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी के चलते स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए मंगलवार को खटीक समाज विकास परिषद चौमू ने विधायक रामलाल शर्मा को विधायक सहायता कोष के लिए 7 हजार 1 सौ रुपए अंशदान के रूप में दिया है। इसका चैक खटीक समाज अध्यक्ष डॉ. सी. एम. खटीक एवं परिषद के अन्य पदाधिकारियों द्वारा विधायक निवास पर सौंपा गया।



इस अवसर पर गोपीचंद गंगवाल, रामलाल बुटोलिया, राजेश बागोरिया व किशोर गंगवाल की उपस्थिति भी रही। विधायक रामलाल शर्मा ने समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि समाज के परिश्रम की पूंजी चौमू क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद में काम में ली जाएगी।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




"संस्कार न्यूज़ " ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments