घर पर रहें, सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
सहायक कलेक्टर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार का भी किया सम्मान
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं का विधायक रामलाल शर्मा द्वारा सम्मान करने का सिलसिला आज भी जारी रहा।
विधायक रामलाल शर्मा ने आज मंगलवार को तहसील परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में तहसील के कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर शिवचरण शर्मा, तहसीलदार हितेश कुमार, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल शर्मा, भैरू लाल कुमावत, दिनेश कुमार साहू और विनोद कुमार पारीक का भी सम्मान किया गया। तहसील के 50 कर्मचारियों को विधायक रामलाल द्वारा सम्मानित किया गया।
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कार्मिकों का सम्मान जरूरी है ,क्योंकि ये जमीनी स्तर पर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत भी मौजूद रही |कोरोना से बचाव के लिए कार्मिकों को विधायक रामलाल शर्मा द्वारा मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए।
गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा अब तक पुलिसकर्मियों, नगरपालिका कर्मचारियों व विद्युत विभाग के कर्मचारियों का सम्मान कर चुके हैं।
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
संस्कार न्यूज़ ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments