अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्रआचार्य को मिला कोराना योद्धा सम्मान पत्र

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और महा शक्तियों को अपनी औकात दिखा दी है | 3 मई तक देशभर में लॉक डाउन घोषित है और सभी भारतवासी इसकी पालना कर रहे हैं | सभी लोग अपने - अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं |




कोराना महामारी में लॉक  डाउन के समय नि : स्वार्थ जन सेवा करने के लिए आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर द्वारा अंतरराष्ट्रिय  भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य को  कोराना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है |


गौरतलब है की पंडित रविंद्र आचार्य जीव, जंतु, पशु ,पक्षी की नि : स्वार्थ सेवा कर रहे हैं  | पशु पक्षियों के लिए परिंडे , बंदरों को केले, पुलिस वालों को फल, पानी की बोतलें वितरित कर रहे हैं | इनकी सेवा को देखते हुए इनको कोराना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है |



हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


संस्कार न्यूज़ ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments