शहर की सड़कों पर बेखोफ़ होकर घूम रहा कोरोना राक्षस

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



उदयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नामक महामारी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और महा शक्तियों को अपनी औकात दिखा दी है | 3 मई तक देशभर में लॉक डाउन घोषित है और सभी भारतवासी इसकी पालना कर रहे हैं | सभी लोग अपने - अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं |



हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान का एक अलग ही रूप देखने को मिला | शहर की सड़कों पर कोरोना राक्षस बेखोफ़ होकर घूमता  मिला |


उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि जो लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर आ रहे हैं एवं इस भयावह विश्वव्यापी  कोरोना वायरस महामारी को समझ नहीं रहे हैं तथा सरकार के नियमों का  पालन नहीं कर रहे हैं!  | ऐसे लोगों को समझाने के लिए उनकी टीम के द्वारा एक "कोरोना राक्षस" नुक्कड़ नाटक का निर्माण किया गया है | कोरोना राक्षस की भूमिका  रोवर कुंज सोनी कर रहे हैं |



आज उदयपुर शहर के विभिन्न चौराहों सूरजपोल,  देहलीगेट, कोर्ट चौराया, कलेक्ट्री एवं चेटक सर्कल के बाहर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न संवाद कोरोना राक्षस के द्वारा पेश किए गए | जैसे मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, मानक दूरी रखें, हाथों में ग्लव्स पहने, हाथों को साबुन से बार - बार धोएं, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले |


नाटक में मुख्य भूमिका के रूप में कोरोना सोल्जर्स विकास कुमार सचिव साईं श्याम संस्थान उदयपुर, कनिष्ठ लिपिक  निकिता शर्मा, स्काउट मास्टर राजेश चौहान, रोवर कुंज सोनी, सीनियर रोवर शब्बीर अली, रोवर नरेंद्र सिंह मीणा, रोवर अनिल मीणा, रोवर विशाल सोनी, रोवर सुरेश मेघवाल, रोवर किशन लाल मेघवाल, रोवर धनसुख मेघवाल, रोवर जितेंद्र मेघवाल, रेंजर भावना सालवी, रेंजर रवीना चौहान एवं रेंजर वर्षा आमेटा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |


इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट के राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य भी उपस्थित रहे ,उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में संगठन द्वारा राज्य स्तर पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं |कोरोना सोल्जर्स टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क भोजन वितरण, मास्क वितरण, सैनिटाइजर, ग्लव्स वितरण, बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाना एवं लोगों को जागरूक करने के कार्य किए जा रहे हैं |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments