घर पर रहें, सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी से पैदा हुए संकट के दौर में भी पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में मैदान में डटे हुए हैं और कानून व्यवस्था को मुस्तैदी से संभाले हुए है।
आज चौमूं में श्री धर्मार्थ सेवा मंडल द्वारा एसीपी प्रियंका कुमावत और थानाधिकारी हेमराज सिंह का सम्मान किया गया। उन्हें माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया।
श्री धर्मार्थ सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि ये दोनो अधिकारी चौमू शहर की कानून व्यवस्था संभालने के फर्ज के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे कि इस महामारी के बीच में भी कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं हो। दोनों पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से पूरे शहर की कानून व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वहीं हर कोई इन दोनों पुलिस अधिकारियों के काम की तारीफ करता नजर आता है। वही लॉकडाउन की पालना को लेकर भी दोनों पुलिस अधिकारी तरह-तरह से लोगों को जागरुक करते नजर आ रहे हैं। शहर में शांति और खुशहाली कायम है।
इस अवसर पर श्री धर्मार्थ सेवा मंडल के अमर चंद रावत, सुमेर सिंह शेखावत, राजेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर कूलवाल, रघुवर दयाल पारीक, अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, सतीश अग्रवाल, जगदीश बागड़ा, डॉ ओम प्रकाश धमोड़, रमेश धमोड़, राम मनोहर शर्मा, महाराज दुर्गाशंकर व राजेंद्र थावरिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments