सेवा भारती समिति ने जरूरतमंदों को राशन और भोजन किया वितरित

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !








संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी संकट की इस घडी में सभी अपना अपना योगदान दे रहे हैं | इसी कड़ी में आज अशोक पुरा ,सोडाला स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम भाटी तथा अन्य सदस्य सतीश पोद्दार, रामकरण नायक आदि के सहयोग से सेवा भारती समिति, केशव नगर जयपुर द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स तथा तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए गए ।



समिति द्वारा प्रतिदिन शाम को लगभग 200 भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं | इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है।


भोजन और राहत सामग्री वितरण व्यवस्था के दौरान सेवा भारती समिति के अध्यक्ष बालकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रेम चन्द गुप्ता, हरी कृष्ण गोयल, बाल कृष्ण झाझडिया, राधाकृष्ण गुप्ता आदि  उपस्थित रहे |










अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.

















Post a Comment

0 Comments