125 फुट गहरे कुएं में गिरी बिल्ली को जीवित बाहर निकाला  

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) गोविंदगढ़- थाना क्षेत्र के ग्राम रायसिंह का बास मे निजी खातेदार के खुले पड़े कुएं में शनिवार शाम को एक बिल्ली दौड़ते हुए गिर गई, जिसकी सूचना पर गोविंदगढ़ उपअधीक्षक संदीप सारस्वत व थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए गौ रक्षक दल की टीम को मौके पर बुलाया l  



गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत के नेतृत्व में कुएं में उतरे गौ रक्षक फूलचन्द मेला व  गोपाल मिस्त्री ने एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सो की सहायता से बिल्ली को बोरी में डालकर जीवित बाहर निकाला l


इस दौरान सीईओ संदीप सारस्वत ने गौ रक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी एवं लॉक डाउन जैसी परिस्थितियों में भी नर सेवा नारायण सेवा के साथ-साथ हमें अन्य जीवो के प्राणों की रक्षा करना भी हमारा नैतिक दायित्व बनता है l



थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने गोपीराम, मदनलाल,बिरदूराम, मंगलचंद यादव को खातेदारी की जमीन में खुले कुएं को तत्काल ढकवाने के लिए पाबंद किया,  जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं घटित ना हो l











अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.










Post a Comment

0 Comments