पार्षद मीनाक्षी लांबा वार्ड 17 को गोद लेकर कर रही जरुरतमंदों की सेवा

 घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह की प्रेरणा से कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉक डाउन होने के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 से पार्षद मीनाक्षी लांबा ने अपने वार्ड को गोद लेकर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है l




पार्षद मीनाक्षी लांबा और उनके पति महेंद्र लांबा अब तक 200 जरूरतमंद और खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों तक खाद्य सामग्री किट पहुंचाएं हैं l खाद्य सामग्री किट में रोजमर्रा के  काम आने वाली सामग्री  तेल, मिर्च ,हल्दी, दाल,नमक,चावल, साबुन इत्यादि उपलब्ध करवाकर लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है 


वार्ड के लोगों की सेवा के लिए उन्होंने अपने घर के बाहर ही दुकान में कार्यालय बनाया  है और वही से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य संपन्न किया जा रहा है | कोई भूखा नहीं सोये इसको सार्थक कर रहे हैं |


वार्ड में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर भी वार्ड में साफ-सफाई सहित और सेनिटाईजेसन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है |


नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग चोमू अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया की इस कार्य में जनरल फैंसी फुटवियर स्टेशनर्स व्यापार मंडल के सचिव लालाराम गुलिया और बलवीर लांबा कंधे से कंधा मिलाकर कर वार्ड के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं l


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




संस्कार न्यूज़ ऐसे योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments