नन्हीं अनन्या मिश्रा ने गुल्लक के 51 सौ रुपए विधायक रामलाल शर्मा को दिए

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए संकट से बाहर निकालने के लिए चौमू शहर की बेटियां भी आगे आ रही हैं | जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपनी बचत के पैसो को विधायक सहायता कोष में अंशदान दे रही है।



आज रेनवाल रोड निवासी 9 वर्षीय बेटी अनन्या मिश्रा ने गुल्लक से निकालकर अपनी बचत के पैसों का चैक विधायक रामलाल शर्मा को सौंपा। बेटी अनन्य मिश्रा ने 51 सौ रुपए विधायक सहायता कोष के लिए अंशदान के रूप मे दिये है।


प्रबल मिश्रा की दोनो बेटियाँ 9 वर्षीय अनन्या मिश्रा और 12 वर्षीय दृष्टि मिश्रा ने अपनी गुल्लक की बचत से 51 सौ रुपए विधायक राम लाल शर्मा को कोविड-19 से प्रभावित असहाय लोगो की मदद को दिये।


विधायक रामलाल शर्मा ने कहा  की इतनी कम उम्र मे सेवा का ऐसा जज्बा बहुत कम देखने को मिलता है। दृष्टि मिश्रा ने बताया की प्रतिदिन टीवी पर देखती हूँ की कितने लोग अभी भी अपने घर पर रह कर खाना नही खा पा रहे है, तो इससे दुखी और चिंतित होकर मैंने पापा को बोला कि जो पैसे आप हमे टाफी व चॉकलेट के लिये देते हो, वो हम दोनो के पास गुल्लक मे है, हम वो पैसे जरूरतमंदों की सेवा के लिए विधायक सहायता कोष में देना चाहते हैं।


इसके अलावा मेघराज ने 21 सौ रुपए, ब्रह्मदत्त ने 21 सौ रुपए, लालचंद ने 21 सौ रुपए व राजू यादव ने 11 सौ रुपए विधायक सहायता कोष में अंशदान के रूप में दिया है।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments