65 जरूरतमंद परिवारों को मिले खाद्य सामग्री किट

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


वार्ड नंबर 10 के 65 परिवारों को मिला राहत पैकेज


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) नगरपालिका द्वारा कोरोना महामारी कि इस त्रासदी में खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवाकर मदद की जा रही है ।




इसी कड़ी में आज अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 10,  गांधी चौक,  बुनकर मोहल्ले में आर आई सूर्यकांत शर्मा ,स्थानीय पार्षद इंदु रानी कुलदीप व नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में 65 परिवारों को खाद्य सामग्री के किट प्रदान किये गए |


इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क का ध्यान रखा गया और  आसपास के एरिया को सेनीटाइज करवा कर संकरण मुक्त किया गया ।


इस दौरान नगर पालिका कनिष्ठ लिपिक मनीष कुमार शर्मा, श्रवण लाल शर्मा, फायरमैन गुड्डी यादव ,अर्जुन लाल गुर्जर, राजेश टाक, कैलाश तिवारी, पेंटर लालचंद कुलदीप व केसरमल मंडावरिया आदि मौजूद रहे |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments