महिला कोरोना योद्धा धर्मा जाट द्वारा बनाए गए घरेलू मास्क विधायक रामलाल शर्मा को सौपे

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ )  कोरोना संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति अपने तरीके से सहयोग करते हुए दिख रहा है, महिला कोरोना योद्धा व एनएफसी जिम ट्रेनर धर्मा जाट द्वारा बनाए गए 200 घरेलू मास्क को एनएफसी जिम के निदेशक नंछू राम गोरा ने जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक रामलाल शर्मा को सौंपा।



विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में लोग एक दूसरे के काम आ रहे है और  जरूरतमंदो को चिन्हित कर उन्हें सहायता पहुंचा रहे है। गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा द्वारा महिला कोरोना योद्धाओं की एक टीम बनाई हुई है, जो प्रतिदिन घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरित भी कर रही है। इस अवसर पर सुभाष शेरावत व सुनील शेरावत भी मौजूद थे।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments