संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चोमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी का असर पति -पत्नी के रिश्तों पर भी पड़ने लगा है | इसी को ध्यान में रखकर छोरो मारवाड़ी प्रोडक्शन ने शोर्ट फिल्म "कोरोना संकट में जीजी चाली मायके" बनायी है जो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी |
फिल्म डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि आजकल हर घर में पति-पत्नी का झगड़ा देखने को मिल जाता है | इसी विषय को ध्यान में रखकर हमने एक शॉर्ट मूवी की शूटिंग बरना गांव में घर पर ही की गई है |
इस फिल्म में औरत जो होती है वह पत्नी पति के ऊपर बड़ी हावी होती हैं | पति का कहना नहीं मानती है| घर का पूरा काम पति को करना पड़ता है| इसी बीच में जो पति होता है, वह गांव का सरपंच बन जाता है | गांव में सरपंचानी करना और घर में चूल्हा - चाकी का काम करना | इसी बीच में घर में हमेशा झगड़े होते हैं | दोनों में झगड़ा इतना बढ़ जाता हैं की पत्नी ने पति को कुशी से मारने लग जाती है | बेचारा पति अपनी जान बचाकर भाग जाता है | पत्नी जो अपने पिताजी के घर चले जाती हैं और कसम खाती हैं कि आज के बाद मैं कभी भी इस घर नहीं आऊंगी | काफी समय निकल जाने के बाद पति 5 पंचों को लेकर ससुराल जाता है ,उनको समझाता है लेकिन वह लोग पंचों और अपने जमाई को मारने लग जाते हैं | वह बेचारे अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाते हैं | ये कहानी सभी को गुदगुदाएगी |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments