संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा कोरोना योद्धाओं से करवाई रक्त की व्यवस्था
विधायक रामलाल शर्मा के आह्वान पर है गुरुवार को 6 युवाओं ने किया रक्तदान
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी हो रही है और मरीजों को आ रही परेशानियों के चलते पिछले कई दिनों से विधायक रामलाल शर्मा के आह्वान पर युवा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं और लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीमार माली राम मीणा ने रक्त के लिए विधायक रामलाल शर्मा से गुहार लगाई। बीमार माली राम मीणा का ब्लड ग्रुप O नेगेटिव था। चूंकि O नेगेटिव रक्त बहुत कम लोगों में पाया जाता है, इसलिए उसे परेशानी आ रही थी। जिसके चलते बीमार माली राम मीणा के परिजनों ने विधायक रामलाल शर्मा को रक्त की व्यवस्था करने के लिए कहा।
विधायक शर्मा ने तत्काल भाजपा कोरोना योद्धाओं पार्षद अनिल मीणा व बलदेव टाक को कहकर O नेगेटिव रक्त वाले रक्तदाता की व्यवस्था करवाई। इसके बाद विधायक रामलाल शर्मा ने O नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले दीपक सैन को लेकर ब्लड बैंक पहुंचे और बीमार मालीराम मीणा के लिए रक्त की व्यवस्था करवाई। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा जरूरतमंदों की मदद के साथ रक्त की व्यवस्था करने पर शहर में खूब तारीफ हो रही है।
इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा द्वारा किए गए आह्वान को लेकर पिछले कई दिनों से ब्लड बैंक में रक्तदाता पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में आज शायर चौधरी, पिंटू नील जाट, सांवरमल चौधरी, राकेश डोडवाडिया व गोगराजसिंह गुर्जर ने भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया। इन सभी रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने विधायक रामलाल शर्मा भी ब्लड बैंक पहुंचे और कहा कि इस संकट में रक्त की कमी के चलते किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जावेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश जी दुसाद, मुकेश चौपड़ा व शिवकुमार शर्मा मौजूद रहे |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments