कोराना योद्धाओं को बांटे फल व पानी की बोतल

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) आज परशुराम के जन्मोत्सव पर विष्णु माया सेवा संस्थान की ओर से स्वामी योगेंद्राचार्य व रविंद्र आचार्य ज्योतिषाचार्य की ओर से पुलिस के कोराना योद्धाओं को सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए पानी की बोतले हुए केले वितरित किए |



इस दौरान टांकरड़ा नाका पर तैनात कालाडेरा थाने पर विष्णु माया सेवा संस्थान द्वारा पुलिस के कोरोना योद्धाओं को पानी की बोतल व कैले वितरित किए |


इस अवसर पर डिप्टी संदीप सारस्वत ,  कालाडेरा  थानाधिकारीने धर्म सिंह ने कहा की आप पुण्य का कार्य कर रहे हैं | हम सभी को जरूरतमंद की सेवा करनी चाहिए।


इस दौरान इन्द्र वशिष्ट , लक्ष्य भातरा, पंडित सतनारायण भातरा ,सरपंच श्रवण लाल यादव आदि उपस्थित रहे।


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 


 


 



Post a Comment

0 Comments