ब्राह्मण समाज राजस्थान द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के साथ चोमू स्थापना दिवस भी मनाया

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा जिला कार्यालय पर आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्म उत्सव जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी व जिला संरक्षक पंडित रविंद्र आचार्य के नेतृत्व में जिला संगठन मंत्री पंडित रामस्वरूप शर्मा व पंडित अरविंद शर्मा ने विधिवत पूजा व स्वस्तिवाचन कर मनाया गया |



इस दौरान वरिष्ठ नागरिक महेंद्र मोहन तिवाड़ी ने बताया कि आराध्य देव भगवान परशुराम जन्मोत्सव के साथ आज चोमू का 425 वां अक्षय तृतीय 25 अप्रैल 20 को स्थापना दिवस भी है | इस तरह का दुर्लभ संयोग बहुत कम देखने को मिलता है |


महामंत्री इंद्र वशिष्ठ ने बताया कि भगवान परशुराम हम सभी के आराध्य देव हैं, इसके साथ शाम 7:30 बजे 11 दीपक जलाकर सभी ने परशुराम जन्मोत्सव मनाया।








अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









 


Post a Comment

0 Comments