संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चोमू @ (संस्कार न्यूज़ ) जयगुरुदेव संगत बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के लिए कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुए संकट के कारण गरीब व असहाय लोगों को प्रतिदिन 600 से 700 पैकेट शुद्ध और सात्विक भोजन के तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं l
आज चौमूं पुलिस थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर का संगत के सदस्यों ने फूलों से स्वागत - सम्मान किया | थानाधिकारी ने झंडी दिखाकर भोजन की गाड़ी को रवाना किया और आभार प्रकट किया |
जय गुरुदेव धर्म विकास संस्थान के जयपुर ग्रामीण देहांत अध्यक्ष रामकिशोर सैनी एवं उपाध्यक्ष बाबूलाल देवंदा ने बताया कि प्रशासन की अनुमति अनुसार प्रतिदिन गोविंदगढ़ ,ढोढसर ,हाथनोदा,जेतपुरा, अनंतपुरा , बंजारा बस्ती और चोमू क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है l
इस कार्य में बनवारी लाल यादव ,नानुराम सेरावत ,राम रतन सैनी ,कालूराम सैनी , योगेश सैनी आदि कार्यकर्ता लगातार भोजन प्रसादी बनाने से लेकर भोजन वितरण तक में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,8058171770.





0 Comments