संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बेजुबान पक्षियों के लिए एसीपी कार्यालय में चौमूं एसीपी प्रियंका कुमावत के सान्निध्य में परिंडे लगाए गए |
इस दौरान चौमूं एसीपी प्रियंका कुमावत ने कहा की कोरोना संकट में बेजुबानों की सेवा करना पुण्य का कार्य है , हम सभी को पक्षियों के लिए परींडे लगाने चाहिए |
इस मौके पर एमवीएस फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में जगह-जगह करीब 100 से अधिक परिंडे लगाए जाएंगे |
इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव विनोद सैनी, राष्ट्रीय महासचिव आदर्श स्वामी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अभिषेक योगी , उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी ,वित्तीय सलाहकार संजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन चांदोलिया ,जिला डिजिटल मीडिया प्रभारी नरेंद्र सांखला ,सलाहकार रविकांत सांखला आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments