ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देती जिला स्तरीय कौशल बाल प्रतियोगिता

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अरावली बचाएँ , जीवन बचाएँ !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

धौलपुर (संस्कार सृजन) जहां कभी चंबल के बीहड़ों की पहचान कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से होती थी, आज वहीं से शिक्षा की नई कहानी लिखी जा रही है। धौलपुर जिले में टीम हर घर शिक्षा द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय वार्षिक कौशल बाल प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही दिशा और सच्चा प्रयास हो, तो शिक्षा हर घर तक पहुँच सकती है।

इस ऐतिहासिक शैक्षिक आयोजन के अंतर्गत जिले में दो प्रमुख परीक्षा केंद्र बनाए गए। पहला केंद्र तालाबशाही खानपुर मीना (बाड़ी) तथा दूसरा एस.आर.के. कॉन्वेंट स्कूल, सरमथुरा में स्थापित किया गया। तालाबशाही बाड़ी केंद्र पर लगभग 800 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, वहीं सरमथुरा केंद्र पर लगभग 900 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार कुल मिलाकर 1700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले में शिक्षा के प्रति बढ़ते विश्वास और उत्साह को दर्शाया।

धौलपुर जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। परीक्षा के दौरान बैठने की व्यवस्था, अनुशासन एवं निष्पक्षता पूरी तरह संतोषजनक रही। जिले भर में इस आयोजन को लेकर सकारात्मक चर्चा बनी हुई है और लोग इसे धौलपुर के शैक्षिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय मान रहे हैं। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है तथा इसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे बच्चों की वास्तविक क्षमता का मूल्यांकन किया जा सके।

तालाबशाही खानपुर मीना केंद्र पर केंद्र प्रभारी नीरज कुशवाह एवं सरमथुरा केंद्र पर केंद्र प्रभारी हरिओम मीणा ने अपनी-अपनी वीक्षक टीम के साथ मिलकर पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा का संचालन किया। सरमथुरा केंद्र पर एस.आर.के. स्कूल के सतीश बंसल जी द्वारा व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर और सुरक्षित परीक्षा वातावरण मिल सका।

इस आयोजन को सफल बनाने में जिले के अनेक शिक्षाविदों, समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओं एवं सहयोगियों का अहम योगदान रहा। शिक्षाविद बच्चू सिंह रावत, वंदना शिवहरे, रामनिवास धौलपुरिया, सेवानिवृत्त CBO सुरेन्द्र सिंह परमार, मोहर सिंह, भैरो सिंह, माखन सिंह, समाजसेविका प्रीति गर्ग, रंजीता यादव, एस.के. फोटो स्टूडियो के शहजाद जी, कार्तिक शर्मा, भूरी सिंह, फूल सिंह, सचिन, राकेश, नगेंद्र सहित समस्त टीम का प्रयास सराहनीय रहा। वहीं एस.पी. साहब के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था भी पूर्ण रूप से चाक-चौबंद रही।

टीम हर घर शिक्षा के संस्थापक रोहित मीणा ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य केवल परीक्षा आयोजित करना नहीं, बल्कि धौलपुर जिले के प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करना है। प्रतियोगिताओं, शैक्षिक अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से टीम निरंतर प्रयास कर रही है कि चंबल के बीहड़ों में रहने वाला बच्चा भी मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़े।

यह प्रतियोगिता धौलपुर जिले के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत कदम है। ऐसे प्रयास यह संदेश देते हैं कि धौलपुर अब शिक्षा के नक्शे पर मजबूती से उभर रहा है और आने वाले समय में जिले के बच्चे अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments