UEM जयपुर कैंपस में 3 दिवसीय AICTE - IDE बूटकैम्प का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अरावली बचाएँ , जीवन बचाएँ !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वावधान में PM श्री स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय “इनोवेशन, डिज़ाइन एवं एंटरप्रेन्योरशिप (IDE) बूटकैम्प” का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन दिवस में लगभग 200 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आने वाले दिनों के लिए प्रेरणादायी वातावरण निर्मित हुआ।


राज्य स्तरीय उद्घाटन का शुभारम्भ IEM–UEM समूह के निदेशक प्रो. डॉ. सत्यजीत चक्रवर्ती द्वारा स्वागत भाषण से हुआ, जिसके पश्चात UEM जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी ने उद्घाटन संबोधन प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट अतिथियों डॉ. शीनू जैन एवं मोहम्मद मुस्तकीन (AICTE प्रतिनिधि एवं नोडल सेंटर प्रमुख) का सम्मान किया गया। इसके पश्चात सुबह 10:30 बजे राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन उद्घाटन का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से देश भर के संस्थानों का इस पहल से डिजिटल रूप से जुड़ाव किया गया और सहयोगात्मक भावना को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यकम के विशेषज्ञ सत्रों में वाधवानी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर डॉ. शीनू जैन, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फ़ॉर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट की डॉ. काव्या सैनी तथा UEM जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिनभर के कार्यक्रमों का संचालन प्रो. अशुतोष सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। बूटकैम्प का समन्वय प्रबंधन संकाय की एसोसिएट डीन एवं नोडल सेंटर SPOC प्रो. डॉ. प्रीति शर्मा के नेतृत्व में प्रो. सौरव बनर्जी, डॉ. स्वेता पारीक एवं प्रो. सौगत बनर्जी द्वारा किया जा रहा है। तकनीकी सहयोग टीम का नेतृत्व प्रो. प्रवेश बंसल ने किया, जिनके साथ भीम एवं श्यामलाल का सहयोग रहा। वहीं लॉजिस्टिक व प्रशासनिक सहयोग अशुतोष गौतम, एडमिशन टीम, मुख्य वार्डन बी.एस. यादव एवं समिति सदस्यों द्वारा सुनिश्चित किया गया। साथ ही उत्साहपूर्ण कैम्पफायर एवं सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए , जिसने प्रतिभागियों एवं संकाय सदस्यों के बीच रचनात्मकता, सहभागिता और सौहार्द को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम के अगले दिन ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसमें डिज़ाइन थिंकिंग फ्रेमवर्क, नवाचार आधारित समस्या समाधान के तरीके तथा विद्यालय स्तर पर नवाचार संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने समूह गतिविधियों, विचार-मंथन अभ्यासों एवं संवादात्मक चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों एवं AICTE के संसाधन व्यक्तियों ने उद्यमशीलता दृष्टिकोण, आइडिएशन टूल्स और समस्या-समाधान मॉडलों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण को वास्तविक चुनौतियों से जोड़ने का अवसर मिला।

प्रतिभागियों ने समूहों में समस्या विवरण तैयार किए, मूल कारण विश्लेषण किया तथा प्रारंभिक प्रोटोटाइप अवधारणाओं का निर्माण किया। संकाय समन्वयकों एवं छात्र स्वयंसेवकों ने पूरे दिन सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। वातावरण सहयोगी व उत्साहपूर्ण रहा, जिससे विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श और अनुभव-साझा बढ़ा।

कार्यक्रम का समापन सहभागी प्रस्तुतियों एवं फीडबैक सत्रों के साथ हुआ, जिसमें विद्यालयों में नवाचार संस्कृति को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments