जीवेश का आबकारी उप निरीक्षक के पद पर हुआ चयन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

छत्तीसगढ़ (संस्कार सृजन) देश व समाज के प्रति कुछ करने की ललक और जज्बे ने राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के जीवेश मिश्रा को पीएससी की परीक्षा में कामयाबी दिला दी है। जीवेश ने इस पायदान तक पहुंचने के लिए हर दिन चार घंटे की पढ़ाई और अपनी उदेश्यों के प्रति हमेशा सजग रहना और सोशल मीडिया को ढाल बनाकर उन्होंने इस बड़ी कामयाबी को हासिल की है। सीजी पीएससी से चयन होने के बाद उनका चयन आबकारी उप निरीक्षक के लिए हो गया है।


उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और मित्रों को दिया है। जिससे वे हमेशा प्रेरित होते रहे राज्य सेवा परीक्षा सीजीपीएससी 2024 के फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। जीवेश भूमि संबंधित व्यवसाय से जुड़े कप्तान मिश्रा के पुत्र हैं। कल 246 पदों के लिए वरीयता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर जीवेश ने मेरिट सूची में 99 वीं रैंक हासिल की है। जीवेश ने 12वीं की पढ़ाई के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बोई की डिग्री प्राप्त की है। 

शहर रिद्धि सिध्दी कालोनी निवासी जीवेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मिडिया में गुण भी है और दोष भी है। लेकिन मैने इसकी गुणवत्तापूर्ण उपयोग किया। उन्होंने कहा मैने सफलता के लिए सोशल मिडिया को ढाल बनाया। पीएससी के एक्सपर्ट से टेलीग्राम सहित अन्य साधनों के जरिए जुड़कर अनुभव लेते रहे। इसके आलावा उन्होंने बताया कि उनके पिता कप्तान मिश्रा प्रापर्टी के काम से जुड़े रहे हैं। ऐसे में जमीन से संबंधित कामकाज में अफसरों से हमेशा मिलना रहा था। ऐसे में अफसरशाही का जज्बा वहीं से उनके मन में आ गया और ऐसी उपलिब्ध के बाद समाज से मिलने वाली प्रतिष्ठा को उन्होंने लक्ष्य के रूम में साथ लिया। जिसका ही परिणाम रहा कि आज वे पीएससी में सफल होकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणओत बन गए है। 

जीवेश बताते है कि वे पिछले चार साल से तैयारी कर रहे थे। इससे पहले दो बार मैन्स और मुख्य परीक्षा में सफल रहे, लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली थी। जिसे उन्होंने भाग्य का कारण बताया। हांलाकि तीसरी बार उन्होंने इंटरव्यू को भेदने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि उनके घर में सभी बिजनेस से जुड़े रहे है, वे पहली पीढ़ी रहे कि पीएससी में सफलता हासिल की हैं। बता दें इसके पूर्व उनके मौसेरे भाई विकास सैनी का चयन एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के माध्यम से जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। विकास वर्तमान में रायपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी के मुख्य कार्यालय में तैनात हैं।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q



1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments