मुख्यमंत्री ने बाली में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

पाली (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों का लाभ प्रदेश की 8 करोड़ जनता को मिल रहा है। हमारी सरकार राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरा कर रही है तथा हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं तथा विकसित राजस्थान - विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।


शर्मा मंगलवार को पाली जिले के चामुंडेरी राणावतान में बाली विधानसभा के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अच्छी बारिश से फसलें लहलहा रही हैं और बांध-तालाब लबालब भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हुए स्कूल के लोकार्पण से बालिकाओं को अपने घर के नजदीक शिक्षा सुलभ होगी और आधी आबादी के सशक्तीकरण का एक माध्यम बनेगा। साथ ही, नाडोल से सादड़ी एमडीआर रोड का लोकार्पण भी किया गया है। यह सड़क लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। राज्य सरकार बाली विधानसभा में निरंतर विकास कार्य कर रही है। 

प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही हमारी सरकार : -

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद हमने राज्य की आवश्यकताओं के आधार पर रोड मैप बनाया। पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर, माही बांध एवं देवास परियोजना के कार्यों को आगे बढ़ाया गया। वहीं हम बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में भी लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सौर ऊर्जा में राजस्थान अग्रणी राज्य है। हम 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं तथा 22 जिलों में यह कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। 

शर्मा ने कहा कि गत सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया तथा 19 में से 17 पेपरलीक हुए। हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां तथा निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। अब तक 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी है तथा आगामी रोजगार उत्सव में युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करें, गत सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा, लेकिन हम युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे। 

हमारे दो साल के काम पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल से ज्यादा :-

शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने गत दो वर्षों में जितने काम किए हैं, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पूरे 5 साल में भी उतने काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 21 माह में पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल की तुलना में सवा गुना फार्म पौण्ड, खेतों पर तारबंदी ढाई गुना, ढाई गुना पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, चार गुना बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन किया। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन, कुसुम-ए के तहत एलओए, कुसुम-सी के तहत एलओए, छात्राओं को स्कूटी का वितरण तथा राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कई गुना ज्यादा कार्य किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया। इसमें निवेशकों के साथ 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए गए जिनमें से 7 लाख करोड़ से अधिक राशि के कार्यों की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर का बोनस दिया जा रहा है, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को पोषण के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी, गोपाल क्रेडिट कार्ड, गरीब परिवार महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों को अल्पकालीन ऋण सहित अनेक कार्य किए हैं।

110 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास-लोकार्पण :-

मुख्यमंत्री ने बाली में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 63.60 करोड़ रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय, बाली के भवन निर्माण कार्य एवं 18.95 करोड़ रुपये की लागत से निष्क्रमणीय पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय, बाली के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा 28 करोड़ रुपये की लागत से नाडोल से सादड़ी तक 20.50 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इससे पहले मुुख्यमंत्री ने सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चामुण्डेरी का फीता खोलकर लोकार्पण किया। उन्होंने नव निर्मित विद्यालय भवन के कक्षा कक्षों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद मदन राठौड़, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह, महंत महेंद्रगिरी नाथ एवं नरेश नाथ महाराज सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments