राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से की शिष्टाचार भेंट

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से शिष्टाचार भेंट की। 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में व्यापार, उद्योग, निवेश, एमएसएमई क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण तथा उद्योग जगत के समक्ष उपस्थित वर्तमान चुनौतियों एवं अवसरों पर सार्थक संवाद स्थापित करना था।

बैठक के दौरान डॉ. जैन ने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में राज्य में उद्योग एवं व्यापार जगत में एक नई सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का वातावरण बना है, जो प्रदेश के आर्थिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। 

उन्होंने बताया कि राजस्थान चैंबर, जो पिछले 75 वर्षों से व्यापार, वाणिज्य, उद्योग और निर्यात को बढ़ावा देने वाली प्रदेश की शीर्ष संस्था है, सदैव सरकार के साथ मिलकर विकासोन्मुख नीतियों को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

प्रतिनिधिमंडल ने एमएसएमई सेक्टर से जुड़े मुद्दों, उद्योगों को शीघ्र अनुमतियों, श्रम एवं कराधान संबंधी प्रक्रियाओं को सरल बनाने, निवेश आकर्षित करने, क्लस्टर विकास, निर्यात संवर्धन तथा उद्यमियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। 

मुख्य सचिव ने चैंबर द्वारा उठाए गए सुझावों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। दिसम्बर में आयोजित होने वाले प्रवासी दिवस सम्मेलन तथा अन्य उद्योग-प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। चैंबर ने आश्वस्त किया कि राजस्थान को निवेश, नवाचार और उद्यमिता का अग्रणी राज्य बनाने हेतु सभी सहयोगात्मक प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

बैठक के समापन पर डॉ. जैन ने कहा कि राजस्थान चैंबर आगे भी —

• उद्योग और सरकार के बीच रचनात्मक संवाद को आगे बढ़ाता रहेगा |

• एमएसएमई और नए उद्यमियों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध कराएगा |

• व्यापार, वाणिज्य और निर्यात बढ़ाने की दिशा में नए कार्यक्रम आयोजित करेगा | 

• नीति सुधारों हेतु सरकार को नियमित सुझाव देता रहेगा |

अंत में डॉ. जैन ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्य सचिव, राजस्थान के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की उद्योग–हितैषी नीतियों के सहयोग से आने वाले समय में राजस्थान न केवल उद्योग, व्यापार और निवेश का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी एक सशक्त पहचान स्थापित करेगा। 

उन्होने दोहराया कि राजस्थान चैम्बर  प्रदेश की आर्थिक प्रगति, उद्यमिता विकास और निर्यात संवर्धन की यात्रा में सरकार का सबसे विश्वसनीय साझेदार बना रहेगा तथा उद्योग जगत के लिए नए अवसरों और संभावनाओं के द्वार निरंतर खोलता रहेगा।

"राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री के विनम्र अनुरोध पर मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने राज्य शासन और उद्योग–व्यापार जगत के बीच रचनात्मक संवाद स्थापित करने हेतु ‘संवाद कार्यक्रम’ के आयोजन के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। 

यह निर्णय न केवल सरकार की उद्योग-हितैषी सोच को प्रदर्शित करता है, बल्कि व्यापारिक समुदाय के प्रति शासन की संवेदनशीलता और सकारात्मक सहभागिता को भी रेखांकित करता है। 

आगामी माह राजस्थान चैंबर के परिसर में आयोजित होने वाला यह विशेष कार्यक्रम विभिन्न औद्योगिक, आर्थिक एवं नीतिगत विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध होगा, जिससे राज्य में व्यापार एवं निवेश को और अधिक प्रोत्साहन मिलने की आशा है।"

प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी एस भण्डारी, डॉ अरुण अग्रवाल, सुधीर पालीवाल, आत्माराम गुप्ता, मानद महासचिव आनंद महरवाल बृज बिहारी शर्मा, चैम्बर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो, अतिरिक्त सचिव कन्हैया लाल जांगिड़ उपस्थित रहे |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments