तनाव मुक्त व आनंदपूर्ण जीवन का सूत्र बताती श्री कृष्ण की शिक्षा : - सेवानिवृत न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) आज सम्पूर्ण विश्व में प्राणिमात्र तनाव ग्रस्त है। ऐसी परिस्थिति में मानव को विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं से ही तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जा सकती है। ताकि वह आनंदपूर्वक जीवन जी सके। यह कहना है राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस बनवारी लाल शर्मा का, वे रविवार को आपनो राजस्थान होटल और रिजॉर्ट, सीकर रोड में आयोजित ऐतिहासिक श्रीकृष्ण योग पीठ के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदू धर्म का सबसे अच्छा धर्म ग्रंथ गीता है इसलिए हमें गीता का अध्ययन करना चाहिए तथा उसमें दिए गए हर शब्द को अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी हम समाज में प्रगति कर पाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हैं सुरेश चौधरी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन को माध्यम बनाकर हमारे समाज के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर उपदेश दिए थे जिनको हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अगर हम गीता में दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर लेंगे तो हमें समाज में किसी भी बुराई का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा हमारे बच्चे भी संस्कारवान बनेंगे तथा समाज भी उन्नति की तरफ अग्रसर होगा इसलिए हमें गीता में बताए हुए हर शब्द पर अमल करना चाहिए। 

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई तथा मुख्य- 2 एजेंडा मदों पर चर्चा की गई और विचार-विमर्श किया गया तथा तहसील/ ब्लॉक स्तर तक संगठन के विस्तार के लिए अगले वर्ष की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश संयोजक डॉ डी आर यादव ने कहा कि हम जन जन तक श्री कृष्ण के उपदेश पहुंचाहेंगे। 

श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि हर मनुष्य को बढ़-चढ़कर दान देना चाहिए दान के महत्व को समझाया है दान के साथ ही उन्होंने माता-पिता की सेवा करने पर भी जोर दिया है तथा बड़े बुजुर्गों की आज्ञा का पालन करना भी बताया है। 

श्री कृष्ण ने गीता में समाज में आने वाले हर पहलू पर विस्तार से जानकारी दी है तथा हम सब का कर्तव्य है कि हम गीता में दिए गए एक-एक शब्द का पालन करें तथा अपने जीवन में उसको ढालें अगर हम गीता में बताए हुए उपदेशों का पालन करेंगे तो हमारे समाज में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहेगी तथा हमारा समाज प्रगति की तरफ अग्रसर होगा तथा हमारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारवान बनेगी। इसलिए हमें गीता में कही हुई हर बात का अक्षरत पालन करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण योगपीठ आचार्य ए एस विज्ञानाचार्य के सान्निध्य में विगत 25 वर्षों से गोविन्द मठ, वृन्दावन से विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जन तक पहुंचा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं। गोविन्द मठ में ध्यान हवन भी अनवरत हो रहा है। गरीब बच्चों को वैदिक पद्धति से शिक्षा दी जा रही है। अब राजस्थान में भी श्रीकृष्ण योगपीठ ने विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कमर कसी है।

श्रीकृष्ण योग पीठ राजस्थान प्रदेश संयोजक व सेवानिवृत्त आईएएस संबद्ध सेवा के अधिकारी डी आर यादव ने बताया कि कार्यक्रम में बलबीर सिंह राष्ट्रीय कार्यालय संयोजक, पं. सुरेश मिश्रा, डी पी यादव चेयरमैन- लोकपाल अपीलीय अथॉरिटी, पूर्व कुलपति प्रो जेपी यादव, पूर्व कुलपति डॉ जीएल खेसवा, डॉ. हनुमान सहाय बराला, रतन यादव एमडी ग्रुप ऑफ होटल्स हाईवे किंग, श्रीकृष्ण निर्देशानन्द महाराज प्रेम आश्रम बरसाना, शंकर यादव प्रधान, राजेंद्र सैन राष्ट्रीय ओबीसी नेता, डॉ कविता प्रोफेसर एवं राज्य संयोजक महिलाविंग ! ज्योतिषाचार्य आचार्य अभिमन्यु पाराशर, रामनिवास सेवानिवृत्त तहसीलदार, डॉ. राम चंद्र, पशुपति कुमार शर्मा, वी बी जैन, शशि कुमार, रामानंद शर्मा, मुरारी लाल, डॉ. उमराव सिंह, डॉ. योगेश, पीयूष कुमार, मोहन लाल पूर्व डीईओ, डॉ. ममता वर्मा राजवीर, राजेश डागर, डॉ. श्याम प्रकाश पारीक, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, अर्जुन लाल मुंडोतिया, बीएल गुप्ता, केके शर्मा, केसी बुला, मुकेश कुमार शिक्षाविद् आदि के व्याख्यान हुए।

श्री कृष्ण योग पीठ में जोधपुर से तीन पदाधिकारी को शामिल किया गया है। जिसके तहत तकनीकी शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक इंजीनियर दरिया सिंह को प्रदेश सलाहकार, डीआरडीओ के वैज्ञानिक डॉ शैलेश यादव को संभाग संयोजक तथा यादव समाज अध्यक्ष जगदीश यादव को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। 

इस अवसर पर जिला संयोजक जगदीश यादव ने कहा कि इस संसार में जब-जब अधर्म का बोलबाला बढ़ता है तो श्रीकृष्ण जन्म लेते है। लेकिन श्रीकृष्ण ने अपनी वाणी को भगवत गीता के रूप में इस संसार को ऐसा उपहार दे दिया की जीवन की हर समस्या का समाधान इससे निकल सकता है। जोधपुर में गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तथा श्रीकृष्ण योग पीठ से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments