स्वर सुधा समूह के द्वि-मासिक स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार सृजन) "स्वर सुधा" समूह की द्वि-मासिक स्नेह मिलन शहर के कोलाहल से दूर, एक रमणीय स्थल पर आयोजित हुई, जहाँ सदस्यों ने नैसर्गिक वातावरण में संस्कृति और साहित्य के आनंद का आनंद लिया।

प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि "स्वर सुधा" गायकी में  निखार लाने के लिए बना एक वरिष्ठ नागरिक समूह है जो नियमित ऑनलाइन रियाज करते हुए द्विमासिक स्नेह मिलन आयोजित करता है  | स्नेह मिलन परंपरा के अनुरूप माँ सरस्वती की सामूहिक सादर वंदना से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात स्वादिष्ट अल्पाहार का आयोजन किया गया।

उषा कुमावत ने मंच संभालते हुए के के त्रिपाठी को स्वागत भाषण के लिए आमंत्रित किया, जिन्होंने सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया और समूह के नियमों से पुनः परिचय कराया। प्रस्तुतियों का शुभारंभ हरीश बहादुर सिंह द्वारा अपनी मधुर आवाज़ में गीत "वक्त करता जो वफ़ा तथा कभी दूर जब दिन ढल जाए" से हुआ। 

इसके बाद कुसुम लता त्रिपाठी ने गांव की अल्हड़पन को दर्शाते हुए "हमारे गांव कोई आएगा तथा जिंदगी सेहरा भी है" प्रस्तुत किया। बी.एल. कुमावत ने वरिष्ठजनों की सच्चाइयों को समर्पित कविता "पता ही नहीं चला" सुनाकर वातावरण को गंभीरता से परिपूर्ण किया। के. के. त्रिपाठी ने नीलकमल के मधुर गीत "तुझको पुकारे मेरा प्यार तथा तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं" प्रस्तुत कर रोमांटिक छवियाँ पैदा कीं। 

इसके बाद एम. पी. माथुर ने "ख्यालों में किसी के" अपनी मनमोहक आवाज में गाया। डॉ. सुनीता सिंह ने झुमका गिरा रे के साथ मार्मिक कविता का पाठ किया। रवि पाठक ने अस्वस्थता के बावजूद "मन रे तू काहे न धीर धरे" का गान कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। 

फिर आर. सी. जोशी ने हरियाणा की व्यंग्यात्मक प्रस्तुतियाँ दीं, जबकि रजनी जोशी ने "हम तेरे प्यार में सारा आलम" से खूब तालियां बटोरीं। रेणु माथुर ने "तुम बिन जाऊं कहां" तथा सच्ची घटनाओं का प्रस्तुति देते हुए माहौल को बांध दिया। 

मंजू गर्ग ने असमिया लोक एवं स्व. भूपेन हजारिका की यादों से जुड़ी "दिल हुम हुम करे तथा आज की मुलाकात बस इतनी" गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। अशोक जोशी ने "तेरे प्यार की तमन्ना तथा पौंछ कर अश्क" के गीत की मधुर प्रस्तुति दी। बी. एन. पांडेय ने "ये दुनिया उसी की तथा इतना न हुस्न पे गुरूर" से खूब प्रशंसा पाई। 

समापन के रूप में उषा कुमावत ने फरीदा खानम की मशहूर ग़ज़ल "आज जाने की ज़िद न करो तथा चुरा लिया है तुमने जो दिल" गाकर सभी को ग़ज़लों की विशिष्ट दुनिया में ले गए। इसके बाद हाऊजी हुआ जिसमें मंजू गर्ग प्रथम, डॉ. सुनीता सिंह द्वितीय, विजय गर्ग तृतीय, रजनी जोशी चतुर्थ, और रेणु माथुर बंपर हाउस विजेता रहीं। अंत में सुरुचि-भोज के साथ हास्य प्रसंग, गाने और कविताओं का मधुर संयोजन प्रस्तुत कर बैठक का सफल समापन किया गया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments