राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जनजाति महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का भव्य शुभारंभ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के शुभारंभ में संभागीय आयुक्त का मेवाड़ी परंपरानुसार इकलाई और मेवाडी पाग पहनाकर तथा स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि महक सनाढ्य जिला कोषाध्यक्ष का भी मेवाड़ी परंपरानुसार तथा स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया।

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एवं शिविर संचालक बन्नालाल ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव में राजस्थान प्रदेश के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के 09 जिलों के 500 स्काउट गाइड रोवर रेंजर शामिल हुए है। 

05 दिवसीय महोत्सव में शामिल हुए जनजाति स्काउट गाइड अपने अपने क्षेत्र की लोककला, लोककथा, विलुप्त होती जनजाति संस्कृति, वाद्ययंत्रो, खान-पान,फूड प्लाजा,विविध झांकियां, प्रस्तुत करेंगे।

उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया  कि 5 दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन के साथ साथ इन्हें उदयपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त  प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि संभागियो को कहा कि इस महोत्सव में मुझे आकर बहुत ही ज्यादा सुखद अनुभूति हो रही है। विविधता में एकता का यह बहुआयामी संगम के साथ साथ इन स्काउट्स गाइड्स को उनकी प्रतिभाओं को निखरित करने का सुनहरा मंच प्रदान करने में कामयाब रहेगा।उन्होंने शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना बताया।

उन्होंने सुनागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए अपने समाज, राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनने के प्रेरित किया तथा भव्य आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए संभाग और जिला प्रशासन से हर संभव आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए के विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट उदयपुर एवं ओम कुमारी सी ओ गाइड भीलवाड़ा ने किया। राजस्थान प्रदेश के आर्गेनाइजर और स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर इस महोत्सव की व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

स्टेट चीफ कमिश्नर महोदय का औचक निरीक्षण :-

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव में प्रातः कालीन वेला में राजस्थान राज्य के स्टेट चीफ कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया गया एवं इस महोत्सव में भाग ले रहे संभागियों से यहां की व्यवस्था एवं अन्य जानकारी ली गई | साथ ही साथ राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों एडवेंचर बेस संस्कृति एवं स्काउट गाइड द्वारा टेंट पायनियरिंग और अन्य का निरीक्षण किया साथ ही साथ मुख्यायुक्त ने स्काउट गाइड एवं जनजाति महोत्सव में भाग ले रहे राजस्थान के 9 जिलों को हार्दिक बधाई दी और साथ ही साथ बताया कि इन पांच दिवस में जो गतिविधियां आयोजित होगी उसमें आप सभी पर चढ़कर हिस्सा लें | यह एक आपके जीवन के स्वर्णिम काल की तरह हमेशा याद रहेगी | 

अपनी स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा पूर्ण कर जब रोजगार की और अग्रसर होंगे एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करोगे तब आपको यह 5 दिन बहुत याद आएंगे और साथ ही साथ इन पांच दिवस में विभिन्न जैसे एक दूसरे क्षेत्र की बोली वहां की वेशभूषा वहां का कलर एवं अन्य जानकारियां आप इन पांच दिवसों में लगे साथ-साथ समारोह को आयोजन करने हेतु राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल एवं मंडल उदयपुर मनमोहन  स्वर्णकार , सी ओ स्काउट सुरेंद्र पांडे सी ओ गाइड अभिलाषा मिश्रा एवं संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर एवं समस्त जिला प्रशासन को हार्दिक आभार दिया कि इस आयोजन को संचालित करने हेतु अपनी महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments