विश्वमांगल्य सभा की दो दिवसीय अखिल भारतीय अद्धवार्षिक बैठक सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विश्वमांगल्य सभा की दो दिवसीयः अखिल भारतीय अद्धवार्षिक बैठक रुद्र विलास, मानसरोवर न्यू सांगानेर रोड, जयपुर में सम्पन्न हुई। विश्वमांगल्य सभा की जयपुर प्रान्त अध्यक्ष सुनीता राजोरिया ने बताया कि इस बैठक में उत्तर भारत के 15 प्रान्तों की लगभग 130 महिला प्रतिनिधि सहभागी बनीं। इस बैठक में उत्तर भारत में संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में चिंतन व विशेष चर्चा हुई। इसके उपरांत विभिन्न प्रान्तवार पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्णय भी किया गया। विश्वमांगल्य सभा के विभिन्न बैठक के समापन सत्र में जयपुर सांसद डॉ. मन्जू शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

बैठक के समापन सत्र में विश्वमांगल्य सभा के संस्थापक आचार्य स्वामी जीतेन्द्रनाथ महाराज ने सभी पदाधिकारी महिलाओं को बताया कि प्रभु श्रीगोविन्ददेव जी की इस पावन नगरी में विश्वमांगल्य सभा की इस अखिल भारतीय बैठक के आयोजन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, तो निश्चित ही यह सभा अपने संकल्प की ओर वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी। सभा इस बात में विश्वास रखती है कि प्रत्येक महिला मातृत्व की आत्मा को धारण करती है, जो एक प्रतिरक्षों और धार्मिक समाज की नींव के निर्माण का कार्य करती है। इस सभा का उद्देश्य "संस्कार, सामर्थ्य, सदाचार और सेवा" के चतुसूत्री सि‌द्धान्त के साथ माताओं को सशक्त बनाने और अपने भविष्य की पीढियां के सशक्त निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जिससे एक उज्ज्वल और सशक्त कल का निर्माण हो सके।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू शर्मा जी ने कहा कि विश्वमांगल्य सभा का कार्य प्रत्येक महिला को करना चाहिए। जिस प्रकार परिवार में माता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, विश्वमांगल्य सभा इसी मूल विषय पर कार्य कर रही है। विश्वमांगल्य सभा के सिद्धान्त कल भारत के निर्माण में काफी सहयोग प्रदान करने वाले है। इस कार्यक्रम में आचार्य स्वामी जितेन्द्रनाथ महाराज, प्रशान्त हरतालकर वरिष्ठ प्रचारक, जयपुर प्रान्त प्रचारक बाबूलाल, रेखा देवी खण्डेलवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वमांगल्य सभा, डॉ. वर्षाली जोशी राष्ट्रीय सचिव सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता माता बहिनों ने भाग लिया।

इस अखिल भारतीय बैठक के समापन पर विश्वमांगल्य सभा की जयपुर प्राप्त अध्यक्ष सुनीता राजोरिया ने विश्वमांगल्य सभा की इस अखिल भारतीय बैठक में पधारने एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथिगण, राष्ट्रीय व सभी 15 प्रान्तों के पदाधिकारीगणों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments