RFF-2025 : हुकुम बेस्ट राजस्थानी फिल्म, श्रवण सागर बने बेस्ट एक्टर

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगर जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड नाइट हुई। बेस्ट राजस्थानी फिल्म का खिताब ‘हुकुम’ को मिला। ‘भरखमा’ के श्रवण सागर और सुष्मिता राणा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री चुना गया। संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। शो को बॉलीवुड ए€टर चंकी पांडे, डेजी शाह और सुमित व्यास ने होस्ट किया।


इस दौरान देश भर से आई रीजनल फिल्मों और राजस्थान की फिल्मों को अलग-अलग 12 कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। शो में बेस्ट राजस्थानी फिल्म का खिताब ‘हुकुम’ को मिला। राजस्थानी फिल्मों की कैटेगिरी में फिल्म ‘हुकुम’ के लिए पंकज सिंह तंवर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। ‘भरखमा’ फिल्म के लिए डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को सर्वश्रेष्ठ लेखक चुना गया।

वहीं, ‘भरखमा’ फिल्म के लिए ए€क्टर श्रवण सागर कल्याण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) और फिल्म ‘सपना एक उड़ान’ के लिए सुष्मिता राणा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। ‘बैरण’ फिल्म के गीत ‘बेटी तू €यूं जाई…’ के लिए जी. नटराज को सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया। अन्य रीजनल फिल्मों की कैटेगिरी में फिल्म ‘साला’ के लिए धीरन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘साला’ रहीं।

संगीतकार दिलीप सेन को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड :-

फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया कि इस अवॉर्ड नाइट में लोगों को अलग अनुभव मिला। फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री ने विजेताओं को सम्मानित किया | आरएफएफ के प्रोग्रामिंग हेड अनिल जैन ने बताया कि अवॉर्ड नाइट में अभिनेत्री चारू असोपा, मशहूर कोरियोग्राफर अजीत सिंह तंवर, पॉप सिंगर कोमल कोरा, लोक गायक मोती खान, स्वाति जांगिड़ और साउथ ए€ट्रेस मीनाक्षी गोस्वामी ने परफॉर्मेंस दी। संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड ग्रहण करते समय उन्होंने कहा-राजस्थान ने पहली बार मुझे अपना माना है। मैं गंगानगर में जन्मा हूं और यह सम्मान मेरी मिट्टी से जुड़ाव का सबसे बड़ा प्रतीक है। हमारी चार पीढ़ियां संगीत और कला को समर्पित रही है। अब मैं गंगानगर में अपना संगीत विद्यालय शुरू करने जा रहा हूं। मैं राजस्थानी फिल्मकारों से अपील करता हूं कि वे अपने बजट में मुझसे म्यूजिक बनवा सकते हैं। मेरे दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं।

चंकी पांडे ने सात समंदर पार गाने से मंच पर एंट्री ली, फिर लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता गाने पर गोरिल्ला के साथ मंच पर डांस किया। वे बोले- ये मेरी फिल्म आंखें में छोटा सा बंदर था, अब केले खाकर गोरिल्ला बन गया है। यह मेरी गाड़ी भी चलाता है।

जब मंच पर राजस्थान के आईएएस अधिकारी रवि जैन मंच पर आए तो उन्होंने सिंगर की कमी को दूर करने पर गाना गाने की पहल की, जब चंकी ने साथ देते हुए अपनी फिल्म तेजाब का गाना 'सो गया ये जहां' पर रवि जैन ने प्रस्तुति दी। इस गाने को सुनकर चंकी भी दंग रह गए और रवि जैन की तारीफ करने से नहीं चूके।


किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments