Hindi Diwas 2025: बॉलीवुड स्टार्स और प्रसिद्ध युवा शिक्षाविद जो बढ़ाते हैं हिंदी भाषा का मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस 2025 मनाया जा रहा है। यह एक ऐसा मौका है जो हमें हमारी मातृभाषा की गरिमा और महत्व को याद दिलाता है। खासतौर पर यह दिन हिंदी की महत्व को समझाने और लोकप्रियता को बढ़ावा देने लिए लिए मनाया जाता है।

हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री और शिक्षा जगत की युवा कुछ ऐसी चर्चित हस्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका हिंदी भाषा के प्रति प्रेम थोड़ा अधिक गहरा है, आज के समय में भी ये चर्चित चेहरे हिंदी भाषा का मान बढ़ाने में लगे हुए हैं, चर्चित शिक्षकों के हिंदी में मोटिवेशनल वीडियो और क्लास में बोलते हुए मजेदार हिंदी भाषा को देश-विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है। आइए जानते है इनके बारे में...

अमिताभ बच्चन :-

हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की बात हो और अमिताभ बच्चन का नाम ना लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अमिताभ बच्चन को हिंदी भाषा का बहुत अधिक ज्ञान है, वे हिंदी भाषा में कई कविताएं भी लिख चुके हैं और लिखते भी रहते हैं। जहां आज के समय में तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर अंग्रेजी भाषा में पोस्ट साझा करते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया अधिकांश हर ट्वीट आप हिंदी में ही देखेंगे।

खान सर : - 

खान सर ने तो खुद स्वीकार किया है कि मैने हिंदी मीडियम से आगे पढ़ाई करके अपने जीवन का सबसे अच्छा निर्णय लिया था। खान सर एक भारत के चर्चित शिक्षक है, जिनकी हिंदी में बोलते हुए मोटिवेशनल वीडियो और मजेदार तरीके से पढ़ाने वाले वीडियो वायरल होते रहते है।

आशुतोष राणा :-

आशुतोष राणा का नाम भी इस लिस्ट में आता है, जी हां! आशुतोष राणा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा को एक खास मुकाम पर पहुंचाया है। आशुतोष राणा की हिंदी इतनी कमाल की है, उनकी हिंदी सुन बड़े से बड़े लेखक भी हैरान हो जाते हैं। आशुतोष राणा हिंदी कविताएं भी लिखते हैं, और उन्हें जिस अंदाज में वे लोगों के सामने पेश करते हैं, दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। आशुतोष राणा अपनी हिंदी कविताओं के जरिए लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है।

आर के श्रीवास्तव :-

पटना वाले आर के श्रीवास्तव सैकड़ों हिंदी माध्यम के गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाकर भारत के चर्चित शिक्षकों में अपना नाम बना चुके है। आरके श्रीवास्तव एक कमाल के हिंदी वक्ता है, आरके श्रीवास्तव अपने कई मोटिवेशनल वीडियो , सामाजिक बाते और स्पीच सोशल मीडिया पर साझा कर चुके है। Cbse बोर्ड के स्टूडेंट्स हो या अन्य बोर्ड के,  क्लास में पढ़ाते वक्त वे हिंदी भाषा में जिस तरह स्टूडेंट्स को समझाते है, स्टूडेंट्स का दिल जीत लेते है। सिर्फ 1 रू गुरू दक्षिणा लेकर सैकड़ों गरीबों को IITian बना चुके है। संसाधन की कमी के बाबजूद आर के श्रीवास्तव( रजनी कांत श्रीवास्तव) ने हिंदी भाषा बोलकर Maths पढाना आरंभ कर आज जो मुकाम हासिल किया है और जिस तेजी से उस पथ पर अग्रसर होते हुए, गरीब स्टूडेंट्स के सपने साकार कर रहे है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। CBSE students भी इनके क्लास में पढ़ने इसलिए अधिक संख्या में जुड़ते है क्योंकि हिन्दी भाषा बोलकर जितना सरल तरीका से समझा देते है कि उसका कांसेप्ट क्लियर हो जाता है, आरके श्रीवास्तव का कहना है कि भले उन स्टूडेंट्स का बोर्ड cbse हो परंतु उनकी मातृभाषा हिंदी है इसलिए हिंदी में बात करने से बहुत ही जल्दी सीख जाते है। ऑटो रिक्शा वाले से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करने वाले प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव का जीवन काफी संघर्षशील और प्रेरणायक है।

आयुष्मान खुराना :-

आयुष्मान खुराना भी अपनी कमाल की हिंदी के लिए जाने जाते हैं, आयुष्मान खुराना की हिंदी पर इतनी अच्छी कमांड है कि उनकी कविताएं फैंस के दिलों में बस चुकीं हैं। आयुष्मान खुराना सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक कमाल के लेखक भी हैं, आयुष्मान खुराना अपनी कई कविताएं सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं।

विकास दिव्यकृति : - 

 विकास दिव्यकृति सर भारत के लोकप्रिय शिक्षकों में से एक है। हिंदी भाषा से सबसे जानकार शिक्षकों में उनकी गिनती होती है। हिंदी मीडियम के सैकड़ों से अधिक स्टूडेंट्स को upsc में सफलता दिलाकर उन्हें बड़े अधिकारी बना चुके है। ये भारत के ऐसे शिक्षक है जो सार्वजनिक मंचों से हिंदी भाषा का खुलकर समर्थन करते नजर आते है। इनके मोटिवेशनल वीडियो और स्पीच को हर वर्ग एवं हर उम्र के लोग सुनते है। इनकी शालीनता से बोले हुए हर शब्द प्रेरणादायक एवं जनहितकारी होता है।

मैथिली ठाकुर : - 

नए दौर की सबसे कम उम्र की चर्चित लोकगायिका में अपना नाम बना चुकी मैथिली ठाकुर बिहार की रहने वाली है। हिंदी भाषा में गाते हुए इनके कई भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है।

Maithili Thakur एक युवा, प्रतिभाशाली और टैलेंटेड सिंगर हैं जिन्होंने अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल की है। अपनी कला के प्रति उनका समर्पण और अपने फैंस से मिलने वाला प्यार उन्हें मनोरंजन जगत में हाई रेटेड स्टार बनाता है। प्रधानमंत्री मोदी से भी सम्मानित हो चुकी है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments