शिक्षक दिवस पर राज्यपाल बागडे ने किया विद्या मंदिर की शिक्षिकाओं को सम्मानित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) महामना मालवीय मिशन, जयपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानसरोवर में भव्य आयोजन किया गया | इस गरिमामयी समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिभाऊ बागडे राज्यपाल द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र एवं डॉ. नीलम माहेश्वरी, मालवीय मिशन के सदस्यगण, विद्यालय के आचार्यगण तथा जयपुर के अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

मिशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के अवगुणों को सद्गुणों में परिवर्तित करने की विलक्षण क्षमता रखते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उन्हें तथा सभी सम्माननीय शिक्षक गणों को मालवीय मिशन की ओर से शत-शत नमन किया ।

संस्थापक अध्यक्ष के.के. पाराशर ने मालवीय की जीवनी एवं मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. राधाकृष्णन का संक्षिप्त परिचय दिया । उन्होंने बताया की डॉ. राधाकृष्णन और महामना के बीच परस्पर सम्मानजनक एवं घनिष्ठ संबंध थे । 

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए तीन विद्यालयों के कुल 22 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए | इनमें माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा सहित 16 अध्यापक व अध्यापिकाएं , वर्चू एन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य विकास सक्सेना , शिवानी सेठ एवं शैलजा गुढ़ा इंचार्ज, विकास बाल निकेतन की प्रधानाचार्या  रजनी सक्सेना और उपप्रधानाचार्या सुनीता पांडे सम्मिलित रही ।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह मालवीय मिशन द्वारा अपने उद्देश्यों के अनुरूप 31 जुलाई 2025 को “गीता ज्ञान यज्ञ प्रतियोगिता” आयोजित की गई थी , जिसमें तीन विद्यालयों के कुल 93 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वर्चू एन इंग्लिश मीडियम स्कूल की कु. प्रियांशी चौधरी ने प्रथम स्थान, माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के गौरव बसरानी ने द्वितीय स्थान तथा विकास बाल निकेतन की कु. सलोनी सरूपानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 8 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए |  जिनमें 4 माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से, 3 विकास बाल निकेतन से एवं 1 छात्रा वर्चू एन इंग्लिश मीडियम स्कूल से थीं। 

विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र ने अपने उद्बोधन में श्रद्धेय डॉ. राधाकृष्णन एवं महामना मालवीय को नमन करते हुए छात्रों से उन दोनों के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। साथ ही बताया की हमारे प्रधानमंत्री आज भी मालवीय द्वारा बनाये गए नियमों का अनुसरण करते हुए ही सरकार की पॉलिसी बना रहे हैं । 

मुख्य अतिथि हरिभाऊ बागडे ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को डॉ. राधाकृष्णन एवं मालवीय के आदर्शों का अनुकरण एवं अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा की शिक्षक छात्र के चरित्र निर्माण द्वारा राष्ट्र के चरित्र एवं भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र का संबंध बगीचे के माली और फुलवारी जैसा है । छात्रों से उन्होंने एकलव्य, अर्जुन, विवेकानंद जैसे शिष्यों से प्रेरणा लेते हुए एकाग्र होकर शिक्षा ग्रहण करने का आवाहन किया। उन्होंने गीता ज्ञान यज्ञ प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मालवीय मिशन जयपुर को बधाई दी तथा गीता के ज्ञान को जन-जन के साथ युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में मालवीय मिशन के महामंत्री गिरधर गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी मिशन के सदस्यगण, विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,अभिभावकों, मीडिया के समानित प्रतिनिधिगणों, सभी शिक्षकगणों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। 

समारोह में मालवीय मिशन के नीरज गौड़ (उपाध्यक्ष) , कमल कांत पाराशर ( कोषाध्यक्ष),  श्रीकांत गुप्ता , पुष्कर उपाध्याय ( सभी सचिव) , एन. के पांडे, डी.के. सजनानी , बी.के शर्मा , नरेश कुमार गुप्ता, ऋषी पाराशर , नवीन शर्मा आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक समिति के सम्मानित सदस्य, वर्चू एन इंग्लिश मीडियम , विकास बाल निकेतन के प्रधानाचार्य एवं छात्र छात्राओं, उनके अभिवावकों ने तथा अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

रिपोर्ट : आशा पटेल

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments