डॉ. शालू सैनी को मिला नेशनल फिजियो आइकॉन अवार्ड 2025

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर में सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से नेशनल फिजियो आइकॉन अवार्ड-2025 (सीजन-5) का आयोजन किया गया। जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ. शालू सैनी को नेशनल फिजियो आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। 

डॉ. अविनाश सैनी ने बताया कि इसमें 40 से अधिक शहरों के 63 फिजियोथैरेपिस्ट्स को 04 श्रेणियों में सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि के रूप में और डॉ. ध्रुव तनेजा डीन फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट आरयूएचएस, दिलीप सिंह शेखावत सचिव राजस्थान फुटबाल एसोशिएशन, डॉ. विकास विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में एजुकेशन, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता को रेखांकित किया गया तथा समाज सेवा और क्लीनिकल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। समारोह में केयर हेल्थ इंश्योरेंस, यू. ई. एम. यूनिवर्सिटी, तिलक बिल्डर्स एवं प्रो अल्फा ट्रेडिंग एकेडमी का भी सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments