जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री करणी वाटिका मोरिजा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज, श्री श्री 1000 महंत हीरापुरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री राम कथा महोत्सव में प्रातकाल आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री, रवि शास्त्री के सानिध्य में यजमानों द्वारा पूजन करवाया |
कालू सिंह चारण ने बताया कि द्वितीय दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने बताया कि रामचरितमानस की रचना तुलसीदास जी ने 1631 में शुरू की | रामचरितमानस को लिखने में 2 वर्ष 7 महीने 26 दिन लगे | तुलसीदास जी का जीवन, महात्मा की कथा, गुरु महिमा, सती प्रसंग एवं शिव विवाह की कथा का रसपान करवाया | नमः शिवाय ओम नमः शिवाय नमः शिवाय रटता जा भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया |
वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव विवाह की सुंदर झांकी सजाई गई | सभी भक्तजनों हेतु इंजीनियर अरविंद कुरिया ने प्रसाद वितरण करवाया | श्री राम कथा को सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र से भक्तजन भाग ले रहे हैं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.